नालन्दा जिले के अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल (international tourist destination) राजगीर में पर्यटकों को आज एक और तोहफा मिल गया है। इस बार जू सफारी के रूप में देशी विदेशी पर्यटकों के लिए तोहफा मिला है। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने कहा कि 176 करोड़ रुपये की लागत से 191.12 हेक्टेयर में जू सफारी बनाया गया है।
सैलानियों के लिए रोमांस से भरा
यह जू सफारी पार्क स्वर्ण गिरी पर्वत और बैभार गिरी पर्वत के बीच घाटी वाले हिस्से में निर्माण कार्य कराया गया है। यह जू सफारी में सैलानियों के लिए रोमांस से भरा होगा। इसमें दर्शक शेर और बाघ को खुले में विचरण करते हुए और दहाड़ मारते नजर आयेंगे। जबकि पर्यटक बंद गाड़ियों में बैठकर इन जानवरों को देख सकेंगे। बताया जाता है कि पटना के जू से 35 जानवर राजगीर जू सफारी में मंगाया गया है। जबकि बंगाल और गुजरात जू से भी शेर और बाघ लाए गये हैं।