राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक (National General Secretary Shyam Rajak) ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को कोर्ट द्वारा सजा मिलने पर दुख जताते हुए केंद्र सरकार के रवैए पर भी सवाल खड़ा किया है। श्याम रजक ने कहा देश के 23 सौ करोड़ रुपए के घोटाले को केंद्र की सरकार लंदन भेजने का काम करती है। लालू प्रसाद जैसे निर्दोष को फंसाने का काम करती है। दलितों के बड़े नेता जीतन राम मांझी ने जिस तरह से लालू प्रसाद यादव के प्रति संवेदना जताई है यह लोगो को भी समझने की जरूरत है। लालू यादव निर्दोष हैं। श्याम रजक ने कहा कि लालू यादव देश के सर्वमान्य नेता हैं। लालू यादव ने बेजुबान लोगों को जुबान देने का काम किया।
एनडीए के पास उमीदवार नहीं
वहीं उन्होंने विधान परिषद के चुनाव में सभी सीटों पर जीत का दावा करते हुए कहा कि ज्यादातर लोग राजद समर्थक पंचायत चुनाव में जीतकर आये हैं इसलिए हमारी जीत होगी। एनडीए हताशा के कारण अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नही कर रहा है। श्याम रजाक ने कहा कि जिनके पास वोटर हीं नहीं है वह क्या नामों की घोषणा करेंगे। सिर्फ नाम के लिए उम्मीदवार उतारेंगे। ये लोग कुर्सी प्रेमी हैं। एनडीए में कुर्सी की मारामारी है। फेविकोल से कुर्सी को चिपकाकर लोग बैठे हुए हैं। जनता सब कुछ देख रही है।
इसे भी पढ़ें : – Bihar: जीतन राम मांझी ने एक बार फिर सीएम बनने की जताई इच्छा