एनएच-28 पर हाजीपुर में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। पातेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुआरा में सड़क दुर्घटना में मां और दो बच्चों की मौत हो गई। हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
समस्तीपुर का था परिवार
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर निवासी एक व्यक्ति बाइक से अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ महुआ जा रहे थे, तभी पातेपुर के बहुआरा में ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी,जिससे बाइक सवार गिर गए। महिला और उसके एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इलाज के दौरान आठ वर्षीय एक बच्चे ने दम तोड़ दिया।
दुकान में लगे सीसीटीवी में घटना कैद
दुर्घटना सड़क किनारे स्थित दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गई। इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई। लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें : मोतिहारी के सकीबुल ने रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड