चुनाव आयोग ने बिहार की चार विधानसभा सीटों तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज में उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। चारों सीटों पर एक साथ 13 नवंबर को मतदान होगा, 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। अब आज यानी की 18 अक्टूबर से बिहार में 4 विधानसभा सीट तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। गजट प्रकाशन के साथ नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 25 अक्टूबर नामांकन का आखिरी दिन है। 28 को स्क्रूटनी होगी। 30 तक नाम वापस ले सकते हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 में इन चारों सीट के विधायक लोकसभा पहुंचे हैं। रामगढ़ में RJD के सुधाकर सिंह, तरारी में CPI माले के सुदामा प्रसाद, बेलागंज में RJD के सुरेंद्र यादव और इमामगंज में हम के जीतनराम मांझी की लोकसभा चुनाव में जीत के बाद यह चारों सीट खाली हुई हैं। चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ बिहार की 4 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में बिहार के चार विधायक सुदामा प्रसाद, सुधाकर सिंह, सुरेंद्र यादव और जीतन राम मांझी सांसद चुन लिए गए हैं, जिसके बाद इन सीटों पर उपचुनाव करवाए जा रहे हैं। सुदामा प्रसाद तरारी से विधायक हुआ करते थे। सुधाकर सिंह रामगढ़, सुरेंद्र यादव बेलागंज और जीतन राम मांझी इमामगंज से विधायक थे। अब इस उपचुनाव में एक तरफ महागठबंधन अपनी तीन सीट जीतने के अलावा चौथी सीट भी जीत कर अपनी संख्या बढ़ाने की कोशिश करेगी, तो दूसरी तरफ एनडीए गठबंधन भी एक से ज्यादा सीट जीतकर अपनी संख्या बढ़ाने की कोशिश करेगी।