फुफेरी बहन के प्रेमी से दोस्ती कर उसकी हत्या करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर उसके तीन साथियों की भी गिरफ्तारी हुई है। मामला भागलपुर जिले का है। यहां 3 फरवरी को कहलगांव थानाक्षेत्र के रानीपुर निवासी दिवाकर ने फुफेरी बहन बेचू के साथ नाजायज संबंध में भागलपुर के जीरोमाइल थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी उसके प्रेमी काजू को ट्रेन के रास्ते कहलगांव ले गया और कहलगांव पहुंचकर अपने साथियों रूपेश यादव, मनोरंजन और जयराम यादव की मदद से उसकी हत्या कर दी।
गंगा घाट पर लेकर गमछे से गला घोंटा
पूछताछ में दिवाकर ने बताया कि उसने साथियों की मदद से काजू को गंगा घाट ले गया और रात 8 बजे गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। फिर शव को गंगा नदी में फेंक दिया। इधर, काजू के पिता अशोक यादव ने अगले दिन जीरोमाइल थाने में उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत पर भागलपुर एसएसपी ने जीरोमाइल थाने के साथ तिलकामांझी और सबौर थाने के एसएचओ की एक टीम बनाई और घटना के खुलासे में लगाया। टीम ने तकनीकी अनुसंधान पर बेचू के फुफेरे भाई दिवाकर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। रविवार की शाम पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। घटना के मास्टरमाइंड और बेचु का भाई मनोरंजन यादव अब भी पुलिस के पकड़ से बाहर है।
यह भी पढ़ें : Punajb Election 2022: आप-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, चन्नी का दावा कांग्रेस दो-तिहाई बहुमत के साथ आयेगी