चारा घोटाले में आज पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को सजा सुनाई जाएगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोपहर 12 बजे डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के दोषियों की पेशी होगी। माना जा रहा है कि लालू को तीन साल से अधिक की सजा होगी। इससे पहले उनके छोटे बेटे एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी ने कहा कि 1990 के बाद देश में कई बड़े घोटाले हुए मगर कहां गए। कहा कि लालू जी जब भी एक्टिव होते हैं तो उन्हें बली का बकरा बनाया जा रहा है।
सबको पता है षड्यंत्र है
तेजस्वी ने कहा कि सबको पता है कि लालू के खिलाफ षड्यंत्र है। लालू जी से सबको डर है। बता दें लालू यादव को 15 फरवरी को डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में दोषी ठहराया गया था। उस दिन सजा नहीं सुनाई गई थी। लालू को रिम्स के पेइंग वार्ड में हिरासत के तौर पर रखा गया था। इससे पहले वह जमानत पर छूट हुए थे। देवघर और दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू अपनी आधी सजा काट चुके हैं और स्वास्थ्य कारणों से जमानत पर छूट हुए थे। अब एक बार फिर लालू को सजा काटनी होगी। एमएलसी चुनाव पर तेजस्वी ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि राजद को सबसे अधिक सीटों पर जीत मिलेगी। तेजस्वी ने उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा का जाना तय है।
यह भी पढ़ें: चारा घोटाले में लालू यादव समेत 38 दोषियों को आज सुनाई जाएगी सजा