लोहरदगा: राहुल गांधी ने आज लोहरदगा में जनसभा के दौरान रमेश उरांव के पक्ष में वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने चंद अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया। मैं पूछना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी ने झारखंड के कितने लोगों का कर्ज माफ किया? हमारी सरकारें किसानों का कर्ज माफ करती हैं तो BJP कहती है कांग्रेस किसानों की आदत बिगाड़ रही है। लेकिन जब अरबपतियों का कर्ज माफ होता है तो क्या उनकी आदत नहीं बिगड़ रही है। हमारा मानना है कि अगर अमीरों की जेब में पैसा जाएगा तो किसानों की जेब में भी जाएगा। BJP एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक प्रदेश को दूसरे प्रदेश से लड़ाती है। ये हरियाणा में जाट-नॉनजाट की बात करते हैं। नफरत की आग में मणिपुर को जला दिया। मैं ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में कन्याकुमारी से कश्मीर तक चला। यात्रा में हमने देश के हर वर्ग, हर मुद्दे पर बात की। और हमने नारा दिया- ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलेंगे। मैं आप सभी को सच्चाई बताने की कोशिश कर रहा हूं कि 90% लोगों की देश में कोई भागीदारी नहीं है। मैं जब भी ये बात करता हूं, तो BJP कहती है कि मैं लोगों को बांट रहा हूं। जबकि मैं देश को मजबूत करने की कोशिश कर रहा हूं। अगर देश के लोगों को भागीदारी दिलाना, लोगों को उनकी जगह दिलाना गलत है, तो ये काम मैं बार-बार करूंगा।