22 फरवरी मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार के समाज सुधार अभियान के दौरान भागलपुर पहुंचने पर उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 3 छात्र नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गिरफ्तार किए गए छात्र आइसा के कार्यकर्ता बताए जा रहे है जो कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU) में स्थायी कुलपति की मांग को लेकर छात्र नेता सौरभ कुमार के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी क्रम में मुख्यमंत्री के सुरक्षा में तैनात सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रदर्शन कर रहे तीनों छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।
TMBU कर रहा छात्रों के भविष्य से मजाक
बता दें कि आइसा के कार्यकर्ता कई दिनों से पैट रिजल्ट के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में विश्वविद्यालय संयोजक प्रवीण कुशवाहा ने कई बार बताया है कि TMBU छात्रों के भविष्य को मजाक समझ रही है इसलिए फैसला लेने में इतनी देरी कर रही। साथ ही उन्होंने कहा की अगर आज शाम तक फैसला नहीं लिया गया तो आइसा व सभी संगठन एक साथ मिलकर 23 फरवरी को TMBU प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
पैट छात्रों के साथ अन्याय
आसिफ अली (CYSS के प्रदेश अध्यक्ष) ने कहा कि भागलपुर विश्वविद्यालय में 4 महीना बीत चुके है और अब तक यहां स्थाई कुलपति की नियुक्ति नहीं हो पाई है। दूसरी तरफ छात्र वंचित समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर लाल व छात्र नेता प्रियरंजन कुमार ने बताया विश्वविद्यालय प्रति कुलपति हमने एक दिन का और समय दिया गया है। इसके वावजूद अगर TMBU प्रशासन पैट छात्रों के साथ अन्याय करती है, तो इसका खामियाजा उन्हें 23 फरवरी 2022 को चुकाना पड़ेगा। हमरी मांगे पूरी ना हुई तो 23 फरवरी को सभी संगठन मिलकर विश्वविद्यालय में जोरदार प्रदर्शन करेंगे।