रांची: निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में बिना अनुमति अनुपस्थिति पर जिला प्रशासन गंभीर । लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के सुसंगत धाराओं के तहत की जायेगी कार्रवाई
। विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण में कल दिनांक 13 नवंबर 2024 को वोटिंग होगी। इसे लेकर रांची जिला के पांच विधानसभा क्षेत्र के लिए आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी अवस्थित डिस्पैच सेंटर से तमाड़, रांची हटिया, कांके और मांडर विधानसभा क्षेत्र के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। डिस्पैच के दौरान मतदान कर्मियों की अनुपस्थिति को जिला प्रशासन द्वारा गंभीरता से लिया गया है, अनुपस्थित रहने वाले सभी मतदान कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अनुपस्थित रहने वाले मतदान कर्मियों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के सुसंगत धाराओं के तहत् कार्रवाई की जाएगी।