देश के 16वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) का कार्यकाल 25 जुलाई 2022 को खत्म होने वाला है। ऐसे में देश के सर्वोच्च पद की कमान बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को दिलाने के लिए अभी से रणनीति बननी शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार को राष्ट्रपति बनाने की योजना चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर उर्फ़ पीके की है। इसके लिए पीके ने सिर्फ नीतीश कुमार के समक्ष प्रस्ताव ही नहीं रखा बल्कि देश के कई नेताओं से राष्ट्रपति बनाने के लिए समर्थन भी मांगना शुरू कर दिया है।
पीके के साथ पुराने संबंध
पिछले सप्ताह नीतीश कुमार जब दिल्ली के दौरे पर थें तो प्रशांत किशोर ने दिल्ली में मुलाकात की थी। बाद में नीतीश ने मीडिया के सामने कहा कि उनके पीके के साथ पुराने संबंध रहे हैं। वहीं इन दोनों के मुलाकात को राष्ट्रपति चुनाव से जोड़कर देखा जाने लगा है। वहीं पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा का परिणाम आने के बाद राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की भूमिका बनाने में अहम भागीदारी बना सकता है। 10 मार्च को चुनाव परिणाम के बाद अगर भाजपा पंजाब सहित पांचो राज्यों में वापसी करने में सफल रही तब तो विपक्ष को राष्ट्रपति चुनाव में बड़ा झटका लगेगा।
गैर कांग्रेसी दल पहल कऱ सकते है
वहीं अगर भाजपा को सफलता नहीं मिली तो विपक्ष खासकर गैर कांग्रेसी दल नीतीश कुमार को राष्ट्रपति बनाने को लेकर बड़ी पहल कऱ सकते है।हालांकि बिहार मे नीतीश कुमार को लेकर शुरू हुए इस सियासी अटकालो का जवाब भी हर कोई अपने स्तर से तलाश रहा है। आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव जहाँ चुटकी ले रहे है तो दूसरी तरफ जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार इसके पीछे नीतीश कुमार की खुबिया गिनाते है।
सीएम नीतीश सवाल टाल गए
बिहार सरकार मे मंत्री श्रवण कुमार भी इन सवालों के जवाब देने के पीछे नीतीश कुमार का प्रखर व्यक्तित्व बताते है। हालांकि बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष समीर कुमार सिंह भी मानते है की भले ही फैसला केंद्रीय नेतृत्व का रहेगा लेकिन एक बिहारी होने के नाते उन्हें जरूर गर्व होगा। इस मामले मे एनडीए के घटक दल हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। हालांकि जिस सवाल से बिहार ही नहीं पुरे देश की सियासत गर्म हो गई है उस सवाल का जवाब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह कहकर टाल गए की उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं है। वो रेस मे नहीं है। उन्हें मीडिया से ही जानकारी मिल रही है।