बिहार में कोरोना संक्रमण फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। मंगलवार को तीन गुना ज्यादा मरीज मिले। सबसे अधिक संक्रमित पटना, कटिहार और भोजपुर में मिले हैं। राजधानी में 25, कटिहार में 8 और भोजपुर में 5 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। एक दिन पहले सोमवार को सूबे में 34 नए केस सामने आए थे। मंगलवार को 2.61 लाख लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया।
एक्टिव मरीज घटकर 507
सूबे में मंगलवार को 138278 सैंपल की जांच हुई। इनमें से 90 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। हालांकि इस दिन 142 मरीज स्वस्थ भी हुए। सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 507 है। स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक सूबे में अब तक 11, 85, 90, 647 करोड़ टीकाकरण हो गया है। इनमें से पहली डोज 6, 60, 99, 270 लोगों को लगी है। जबकि 7, 29, 593 लोगों ने दोनों डोज लगवा रखी है।
यह भी पढ़ें : आज दिनभर की खबरें, जिस पर सबकी रहेगी नजर