जदयू कार्यकर्ता की हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। अब तक पुलिस नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे के लेन-देन को लेकर हत्या का कारण मान रही थी, लेकिन अब वीडियो देखने के लिए बाद जांच की दिशा बदल गई है।
खलील आलम रिजवी की लाश अर्ध जली मिली थी
जदयू कार्यकर्ता खलील आलम रिजवी की हत्या कर लाश को अर्ध जली हालत में एक पोल्ट्री फॉर्म के कमरे में दफना दिया गया था।
पुलिस ने 18 फरवरी की रात एक बजे शव बरामद किया था। परिजनों ने 16 फरवरी को मुसरीघरारी थाने में आवेदन दिया था। अब इंस्टाग्राम पर अनुराग झा द्वारा 2 मिनट 51 सेकंड का वीडियो डाला गया है, जो वायरल हो रहा है। पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने बताया कि एक शख्स को गिरफ्तार किया गया और अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस बीच एक वीडियो वायरल हुआ,जिसमें कुछ स्टेटमेंट खलील आलम रिजवी द्वारा दिए जा रहे हैं। मामले की भी जांच की जा रही है। बता दें
जेडीयू कार्यकर्ता खलील आलम रिजवी का शव कल्याणपुर थाने के वासुदेवपुर बुधी गंडक नदी बांध के किनारे बंद पड़े पोल्ट्री फार्म के कमरे से बरामद हुआ था।