जामताड़ा: लोकतंत्र के महापर्व में एक मतदाता उस वक्त ठगा रह गया तब उससे उसके बूथ पर ये कहा गया कि आपका मतदान हो चुका है। हैरान मतदाता अभय बरनवाल इधर लाईन में लगे हैं और उधर पहले ही उनके नाम पर मत पड़ चुका है। बता दें जामताड़ा के मतदान केंद्र संख्या 236 जिला नियंत्रण कक्ष में वोट डालने के लिए जब मतदाता अभय बरनवाल पहुंचे तो उसे मतदान करने से रोक दिया गया। पूछे जाने पर बताया गया कि आपका मत वॉलेट पेपर के जरिए हो गया है। इसके बाद अभय मतदान केंद्र से निकल गया पर उसे समझ नहीं आया कि मतदान पहले ही कैसे हो गया। मीडिया मित्रों को इस बारे में जानकारी देते हुए अभय बरनवाल ने कहा कि मैं एक आम आदमी हूं जो जेरॉक्स की दुकान चलाता हूं। वॉलेट मतदान का जो प्रक्रिया है वह सरकारी कर्मचारियों के लिए है न कि आम लोगों के लिए। वहीं अभय ने सवाल उठाया है किअभय ने कहा कि जब मैंने मतदान किया ही नहीं तो किसी भी तरह से मेरा मत कोई कैसे दे सकता है। अभय ने कहा कि मुझे मतदान करना है और जिला प्रशासन इसे सुनिश्चित करें कि मैं किस तरह से मतदान करूं। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है और इसकी जांच की जा रही है कि आखिर यह भूल कैसे हुई। उन्होंने कहा कि मतदाता को थोड़ा इंतजार करने के लिए कहा गया है ताकि जांच के बाद उन्हें मताधिकार के लिए बुलाया जा सके। बता दें जामताड़ा से कांग्रेस के नेता इरफान अंसारी और वीजेपी की नेत्री सीता सोरेन आमने सामने हैं। इस पुरे चुनाव में सबसे हॉट सीट जामताड़ा की सी बनी हुई है।