एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने पूर्णिया में पोर्टा केबिन कांसेप्ट पर टर्मिनल निर्माण के लिए मंगलवार को टेंडर जारी कर दिया। सांसद पप्पू यादव ने इसको लेकर ख़ुशी जाहिर की है। पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए वह लगातार संसद में आवाज़ उठा रहे थे। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि पूर्णिया एयरपोर्ट के अंतरिम टर्मिनल निर्माण का टेंडर जारी हो गया है। मतलब पूर्णिया एयरपोर्ट चार महीने में आकार लेने लगेगा। यहां सीमांचल कोसी प्रगति की उड़ान भरने लगेगा! जय हो पूर्णिया! जय हो सीमांचल कोसी!
बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (एएआई) ने पूर्णिया हवाईअड्डे पर अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण के लिए चार माह का वक्त दिया है। इस निर्माण कार्य की अनुमानित लागत 45.45 करोड़ रुपये है। इस परियोजना में 24 महीने की दोष सुधार अवधि और तीन साल का रख-रखाव अनुबंध शामिल है। उम्मीद की जा रही है कि सबकुछ ठीक रहा तो जून माह से विमान सेवा की शुरुआत हो जायेगी।
चार महीने में होंगे ये काम
पूर्णिया एयरपोर्ट की मरम्मत का कार्य लगातार जारी है। पूर्णिया एयरपोर्ट को नागरिकों के लिए शुरू करने और उसे विकसित करने को लेकर सरकार एक्शन में है। निर्माण कार्य में काफी तेजी आई है। पिछले माह एयरपोर्ट के बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए AAI और BCD के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षार हुआ था। वायुसेना की ओर से पूर्णिया एयरपोर्ट के रनवे का पुनर्निर्माण का काम कंप्लीट कर लिया गया है। अब सरकार की ओर से मिली जमीन की घेराबंदी एयरपोर्ट के लिए शुरू होने वाली है। यानी बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए भी टेंडर निकाल दिया गया है।
उड़ान स्कीम के तहत काम
भारत सरकार के उड़ान स्कीम के तहत दरभंगा के बाद बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट को विकसित करने का फैसला लिया है। इसके लिए बिहार सरकार की ओर से 52.18 एकड़ भूमि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को उपलब्ध करा दी गई है। अब इस जमीन पर एयरपोर्ट के बाउंड्री वॉल का निर्माण भवन निर्माण विभाग की ओर से किया जा रहा है। उसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। एएआई की ओर से इस निर्माण के लिए चार करोड़ 73 लाख की राशि मुहैया कराई जा चुकी है।