विधान परिषद् चुनाव (legislative council election) को लेकर प्रत्याशियों ने मतदाताओं की गोलबंदी शुरु कर दी है। लगभग सभी पार्टियों ने अपना-अपना पत्ता खोल दिया है और पार्टी समर्थित उम्मीदवार चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं। पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिला में राजद के बागी उम्मीदवार कहें या निर्दलीय उम्मीदवार महेश्वर सिंह ने वोटरों के बीच एक नया पासा फेंक दिया है। जिससे विरोधियो की बेचैनी बढ़ गई है। अपने वोटरों को लुभाने के लिये अब ये हेल्थ कार्ड जारी कर रहे हैं।
विरोधियों को अवगत कराया
जिला में एक तरफ राजद समर्थित उम्मीदवार मतदाताओं से संपर्क साधने में लगे हैं। तो वहीं पूर्व विधायक व राजद नेता महेश्वर सिंह भी विधान परिषद चुनाव की तैयारियों में जी जान से लगे हुए हैं। राजद से समर्थन नहीं मिलने के बावजूद महेश्वर सिंह मतदाताओं को गोलबंद करने में लगे हैं। इसी क्रम में महेश्वर सिंह ने हरसिद्धि प्रखंड के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की एक बैठक कर अपनी ताकत से विरोधियों को अवगत करा दिया है।
तेजस्वी यादव के नाम पर वोट
विधान परिषद चुनाव की तैयारी कर रहे महेश्वर सिंह ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि वह तेजस्वी यादव के नाम पर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने उन्हें विधान परिषद् चुनाव की तैयारी करने के लिए कहा था। बाद में दूसरे प्रत्याशी को पार्टी ने समर्थन दे दिया। लेकिन उससे कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। सभी दलों का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि महेश्वर सिंह अपने आप के खुद एक पहचान हैं।
हेल्थ कार्ड छह वर्ष के लिए बनवा रहे
महेश्वर सिंह ने बताया कि वह सभी मतदाताओं का हेल्थ कार्ड छह वर्ष के लिए बनवा रहे हैं। जिस हेल्थ कार्ड की मदद से प्रत्येक साल मतदाता और उनके परिवार के लोगों के इलाज में एक लाख रुपया तक की सहायता मिल सकेगी। सबसे बड़ी बात है कि इस हेल्थ कार्ड टीम में विभिन्न प्रकार के इलाज करने वाले 24 निजी डॉक्टर सामिल है। जो कार्ड धारियों का फ्री इलाज करेंगे।
विधान परिषद् चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज
बता दें कि विधान परिषद् के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी नहीं हुई है। इस जिला में विधान परिषद् चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। राजद और भाजपा समर्थित उम्मीदवार के अलावा पूर्व विधायक व राजद नेता महेश्वर सिंह भी चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं। बता दें कि विधान परिषद् चुनाव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित प्रतिनिधि हीं मतदान करेंगे। लिहाजा ज्यादा-से-ज्यादा नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को अपने पक्ष में करने में संभावित प्रत्याशी जोर आजमाइस कर रहे हैं। वहीं पूर्व विधायक व राजद नेता महेश्वर सिंह ने विधान परिषद् का चुनाव लड़ने का ऐलान करके पार्टी के समर्थित उम्मीदवार की टेंशन बढ़ा दी है।