रांची: हेमंत सोरेन के झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, “हमारे लिए और झारखंड के लिए ये ऐतिहासिक दिन है और जिस तरह से विपरीत परिस्थितियों में हेमंत सोरेन जी ने जो कमाल करके दिखाया है और तमाम ताकतें JMM और INDI गठबंधन को हराने में लगी हुई थी लेकिन वे लोग यहां से खुद हार गए। जनता समझ गई कि कौन उनके लिए काम करने वाला है और कौन नहीं। जनता ने उन्हें अच्छा सबक सिखाया है। बता दें आज शाम चार बजे झारखंड के नव निर्वाचित इंडी गठबंधन दल के नेता हेमंत सोरेन झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसे लेकर मोरहाबादी मैदान सज धज कर तैयार हो चुकी है। आज के इस दिन को लेकर विजेता दल में खुशियों की लहर व्याप्त है। वही प्रशासन की ओर से सुरक्षा की व्यवस्था चाक चौबंद है।
भागलपुर में गंगा का बढ़ता जलस्तर.. तिलका मांझी यूनिवर्सिटी जलमग्न, नाव से पहुंच रहे कर्मचारी और प्रोफेसर
भागलपुर और आसपास के क्षेत्रों में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से बाढ़ जैसी गंभीर स्थिति पैदा हो गई है...