रांची: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर युवाओं के द्वारा हो रहें प्रदर्शन और लाठीचार्ज पर जेएलकेएम के सुप्रिमो जयराम महतो ने आज सरकार पर गंभीर सवाल उठाए। इस दौरन उनसे सवाल किया गया और पूछा कि आरोप है कि क्या बीजेपी के इशारे पर छात्र आंदोलन कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि आज जब भी कोई आंदोलन होता है तो इसका ठिकरा विपक्ष पर फोड़ दिया जाता है। मैं तो कहता हूं अब तो सरकार बन गई है आप खुद बाहर आईए। आप खुद छात्रों की टीम से बात कीजिए। आप छात्रों को संतुष्ट कीजिए। लाठीचार्ज के सवाल पर उन्होंने कहा कि कई छात्र के अलावे हमारे पार्टी के प्रत्याशी भी घायल है। उनसे मेरी मुलाकात नहीं हुई है। कल तक सदन है सदन खत्म होने के बाद ही हम उनसे मिलेंगे। इस मुद्दे को भी मैं सदन में उठाऊंगा अगर मुझे समय मिला तो।
छपरा में गूंजा महाराणा प्रताप का पराक्रम, सारण विकास मंच ने मनाया राष्ट्रगौरव का पर्व
छपरा: ऐतिहासिक चेतना, राष्ट्रगौरव और वीरता की मिसाल महाराणा प्रताप की जयंती को लेकर सारण विकास मंच द्वारा छपरा में...