बिहार में भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल का एक विवादित बयान पर HAM प्रवक्ता दानिश रिजवान ने शुक्रवार को पलटवार करते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय से मतदान का अधिकार छिनने की बात करने वाले विधायक मानसिक तौर से बीमार हो चुके है। अगर बचौल की मां ने उन्हें दूध पिलाया है तो मुसलमानों को दोयम दर्जे का नागरिक बना कर दिखाएं। साथ ही उन्होंने भाजपा विधायक को बेशर्म बताते हुए कहा कि की उनमें थोड़ी भी शर्म नहीं बची है नहीं तो वह समझ पाते कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है।
हिन्दू- मुस्लिम कर बनते है विधायक
दानिश रिजवान ने कहा कि पीएम का कहना है की सबका साथ और सबका विकास जरुरी है लेकिन उनके ही पार्टी के विधायक ऐसी गलत बयानबाज़ी कर के उनके सपने को तोड़ना चाहते है। उन्होंने कहा की ऐसे लोगों की कोई हैसियत नहीं होती, यह लोग केवल हिन्दू- मुस्लिम कर के विधायक बनते है इसलिए मुझे लगता है ऐसे मानसिक रोगी को पागलखाने में भर्ती करा देना चाहिए।
बीजेपी विधायक का विवादित बयान
बता दें भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने एक पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक विवादित बयान देते हुए कहा था कि जब 1947 में धर्म के नाम पर देश बंटा गया था। तब मुसलमानों को अलग देश दिया गया था तो उन्हें वहां जा कर बस जाना चाहिए था। साथ ही उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा की सरकार मुसलमानों से उनके वोट देने का अधिकार जल्द वापस ले।