राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने लिया बड़ा फैसला। बिहार में बड़ी संख्या किया गया डॉक्टरों का तबादला। जिसमें प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कालेज, अस्पतालों में तैनात डाक्टरों के आलावा सीनियर रेजिडेंट और ट्यूटर को भी शामिल किया गया है। वहीं सामान्य और विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी जिन्हें उच्चतर शिक्षा के लिए चयनित किया गया है उन्हें स्वास्थ्य विभाग ने विरमित करने का आदेश दिया है।
डॉक्टरों का तबादला
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार डॉ. मधु प्रिया को DMCH से SKMCH में ट्रांसफर किया है। साथ ही SKMCH में स्त्री रोग और प्रसव विभाग में काम कर रहीं डॉ. भारती कुमारी को DMCH भेज दिया गया है। डॉ. स्वाति को मुजफ्फरपुर के SKMCH से पटना के PMCH में भेज दिया गया है। वहीं राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं बेतिया के अस्पताल में टीबी एवं चेस्ट विभाग के डॉ. अखिलेश कुमार को पटना के PMCH में भेज दिया गया है और फार्माकोलाजी विभाग में तैनात डॉ. कुमार मयंक को मुजफ्फरपुर के SKMC में ट्रांसफर कर दिया गया। इसी क्रम में जननायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय मधेपुरा की डॉ. प्रज्ञा सुमन को भी SKMC मुजफ्फरपुर भेज दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग का आदेश
हालांकि स्वास्थ्य मुख्यालय में योगदान देकर पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे सामान्य और विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारियों को विरमित करने का आदेश मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने कुछ डाक्टरों को विरमित किया है। उन्हें कहा गया है कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय में अपना योगदान देंगे।