रांची: खलारी थाना क्षेत्र स्थित निर्मल महतो चौक के पास अपराधियों ने तीन हाईवा को आग के हवाले कर दिया है। जहां रविवार की अहले सुबह करीब चार बजे हथियारबंद अपराधियों ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगे तीन हाईवा में आगजनी की। आग लगाने के बाद आराधियों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की। इस घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर खलारी पुलिस, मैक्लुस्कीगंज पुलिस और पिपरवार पुलिस पहुंची और आग को बुझाया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना को आलोक गिरोह ने अंजाम दिया है। हालांकि अभी तक किसी गिरोह या नक्सली संगठन ने इसकी जिम्मेवारी नहीं ली है। पुलिस इस घटना में शामिल नक्सलियों और अपराधियों के ख़िलाफ़ आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चला रही है।
Bihar Politics: मंत्री नितिन नवीन ने बता दी महागठबंधन के टूटने की तारीख
Bihar Politics: बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन (Bihar Minister Nitin Navin) ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने राज्य...