रांची: खलारी थाना क्षेत्र स्थित निर्मल महतो चौक के पास अपराधियों ने तीन हाईवा को आग के हवाले कर दिया है। जहां रविवार की अहले सुबह करीब चार बजे हथियारबंद अपराधियों ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगे तीन हाईवा में आगजनी की। आग लगाने के बाद आराधियों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की। इस घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर खलारी पुलिस, मैक्लुस्कीगंज पुलिस और पिपरवार पुलिस पहुंची और आग को बुझाया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना को आलोक गिरोह ने अंजाम दिया है। हालांकि अभी तक किसी गिरोह या नक्सली संगठन ने इसकी जिम्मेवारी नहीं ली है। पुलिस इस घटना में शामिल नक्सलियों और अपराधियों के ख़िलाफ़ आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चला रही है।
महाकुंभ में फिर धधकी आग! श्रद्धालुओं में अफरातफरी, चौथी घटना से बढ़ी चिंता
आस्था, आध्यात्म और संस्कृति के महापर्व महाकुंभ 2025 में एक बार फिर आग का कहर बरपा। शनिवार शाम 6 बजे...