वैशाली थानाध्यक्ष के ठिकानों पर आज सुबह निगरानी की टीम ने छापा मारा है। इन पर शराब माफियाओं से संबंध रखने का आरोप है। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने ने अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने के मामले में इन पर मुकदमा दर्ज किया है। 26 फरवरी को इनके विरुद्ध धारा 13(2) सह पठित धारा 13 (1) के तहत मामला दर्ज हुआ है।
इन चार ठिकानों पर जांच कर रही टीम
वैशाली थानाध्यक्ष संजय कुमार के पटना स्थित कश्यप ग्रीन सिटी के ब्लॉक सी- फ्लैट नंबर 701 में छापेमारी जारी है। उनके पैतृक घर औरंगाबाद जिले के हाजीपुर में टीम ने जांच-पड़ताल कर रही है। वैशाली स्थित थाने में भी टीम दस्तावेजों को देख रही है। उनके वैशाली स्थित आवास पर जांच जारी है।
दो दिन पहले बिहटा के पूर्व सीओ के घर हुई थी छापेमारी
बालू के अवैध उत्खन्न कराने वाले बिहटा के तत्कालीन अंचलाधिकारी (सीओ) के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने शुक्रवार को छापा मारा था। विजय कुमार के भोजपुर जिला स्थित पैतृक आवास, पटना के गोला रोड स्थित मकान में छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति मिली थी। आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने तत्कालीन सीओ विजय कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें : Bihar: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, विवेक सिंह बने विकास आयुक्त, भागलपुर-मुंगेर के कमिश्नर बदले