पूर्व केंद्रीय मंत्री ललित नारायण मिश्र के पोते एवं पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने रविवार को राजद का दामन थाम लिया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में उन्होंने राजद की सदस्यता ली। ऋषि ने कहा कि सूबे की बेरोजगारी को लेकर सरकार से लड़ाई लड़ेंगे।
दादा की 100वीं जयंती पर छोड़ा था कांग्रेस
दादा ललित नारायण मिश्रा की 100वीं जयंती पर ऋषि मिश्रा ने कांग्रेस छोड़ा था। तब कहा था कांग्रेस में अब काम करने का माहौल नहीं बचा है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि ऋषि के पार्टी में आने से मिथिलांचल में राजद मजबूत होगा। तेजस्वी ने कहा कि राजद ए-टू- जेड की पार्टी है। यहां सबका मान और सम्मान किया जाता है। कहा कि हम एकजुट होकर सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के लिए आंदोलन करेंगे।
यह भी पढ़ें : Nalanda: उद्योग मंत्री ने किया टेक्सटाइल मिल का उद्घाटन, कहा उद्योग के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा बिहार