बिहार के CM नीतीश कुमार इन दोनों प्रगति यात्रा के दौरान राज्य के सभी जिलों का भ्रमण कर रहे हैं। जहां वह अलग-अलग योजनाओं का निरीक्षण के साथ- साथ कई नई योजनाओं का शिलान्यास भी कर रहे हैं। इस बीच जमुई जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सीएम नीतीश के दो अधिकारी आपस में ही भिड़ गए बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि दोनों के बीच हाथापाई भी हो गई। वहीं जब डीएम से इस बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की कोई खबर ही नहीं है आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला
दरअसल, गरही डैम के पास मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे दो अधिकारी आपस में ही भिड़ गए और दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट के बाद भी जब दोनों पक्षों का मन नहीं भरा तो दोनों थाना पहुंच गए थाने में आवेदन देकर एक दूसरे के ऊपर कारवाई करने की मांग की इस बीच थाना अध्यक्ष भी काफी परेशान रहे।
वहीं, जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने भी ऐसे किसी विवाद की जानकारी से अभिज्ञता प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है वहीं प्रत्येक दर्शियों का कहना है कि जिला प्रशासन की टीम के जाने के बाद यह घटना घटी।