कांग्रेस के वरीय नेता और सांसद राहुल गांधी एकदिवसीय यात्रा पर पटना पहुंचे हैं। 19 दिन के अंदर यह दूसरा मौका है, जब राहुल गांधी पटना पहुंचे हैं। स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्हें आमंत्रण दिया गया था। जगलाल चौधरी दलित समाज से आते हैं। आने वाले समय में बिहार में विधानसभा चुनाव है। इन्हीं सब को देखते हुए राहुल गांधी आज कार्यक्रम में शामिल हो रहे।
पटना पहुंचे राहुल गांधी… सबसे पहले शकील अहमद खान से मिले
राहुल गांधी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंच चुके हैं। आजादी के परवाने कार्यक्रम के तहत पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती का आयोजन किया गया है? बिहार कांग्रेस के इस आयोजन में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल हुए हैं। उन्होंने सबसे पहले स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा आज विचारधारा की लड़ाई चल रही है। हम आंबेडकर की बात करते हैं, जगलाल चौधरी की बात करते हैं, इन लोगों के दिल में दलितों और पिछड़ों के प्रति हमदर्दी थी।






















