पटना: रेलवे ने पटना से हावड़ा और लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की सुविधा को और बेहतर बनाने का फैसला किया है। यात्रियों की बढ़ती मांग और सीटों की कमी को देखते हुए रेलवे ने इन दोनों रूटों पर ट्रेन के डिब्बों की संख्या को बढ़ाकर 16 करने का निर्णय लिया है।
पहले चरण में पटना-लखनऊ वंदे भारत का विस्तार
रेलवे के मुताबिक, सबसे पहले पटना से लखनऊ (गोमती नगर) के बीच चलने वाली 22345/22346 वंदे भारत एक्सप्रेस में बदलाव किया जाएगा। इस ट्रेन की आठ बोगियों वाली रैक की जगह अब 16 बोगियों की नई वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन पहले ही पटना पहुंच चुकी है और जल्द ही इसका परिचालन शुरू होगा।
दूसरे चरण में पटना-हावड़ा वंदे भारत में होगा बदलाव
इसके बाद पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली 22348/22347 वंदे भारत एक्सप्रेस की बोगियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इस नई रैक के पटना पहुंचने और सफल परीक्षण के बाद इसे भी परिचालन में लाया जाएगा। 16 बोगियों वाली नई वंदे भारत के शुरू होते ही पुरानी आठ बोगियों वाली ट्रेनों को चेन्नई भेज दिया जाएगा।
यात्रियों की मांग पर लिया गया निर्णय
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जानकारी दी थी कि बिहार के 15 जिलों से 12 वंदे भारत ट्रेनें या तो चल रही हैं या गुजर रही हैं। पटना-लखनऊ रूट पर 12 मार्च 2024 को और पटना-हावड़ा रूट पर 24 दिसंबर 2023 को वंदे भारत का परिचालन शुरू किया गया था।