पूर्व केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल पर कहा कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ इस बार लोगों में गुस्सा था, और अरविंद केजरीवाल उस गुस्से को नहीं संभाल पा रहे थे। और यही कारण है कि जो एग्जिट पोल आया है वह यह बता रहा है कि इस बार वहां भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “एग्जिट पोल जो कह रहे हैं, वह जमीनी हकीकत पर आधारित है। हमने यह भी देखा है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ काफी एंटी-इनकंबेंसी थी, कई ऐसे फैक्टर थे, जिन पर वह लोगों को राजी नहीं कर पाए। इस बार उनकी सच्चाई जनता के सामने आ गई है, इसीलिए ऐसे एग्जिट पोल आ रहे हैं और ऐसे ही नतीजे भी आएंगे।”
जगलाल चौधरी की जयंती में दिल्ली से आए राहुल गांधी, पर बेटे को नहीं मिली जगह
वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा नालंदा में लोगों से अपील किए जाने पर कि तेजस्वी यादव की सरकार बनाए, उन्होंने कहा कि जितना नाम लेंगे उतना नुकसान होगा। उनको बोलने दीजिए, उनके बोलने से बिहार की जनता कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
लखीसराय को मिलेगी 444.96 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश कुमार करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन
इधर, प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी के जयंती समारोह में राहुल गांधी के शामिल होने और उस कार्यक्रम में उनके पुत्र को सम्मान नहीं मिलने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राहुल गांधी जी हो या कांग्रेस हो, इनको दलित महादलित के सम्मान से कोई मतलब नहीं है। इनको दलित उत्थान से कोई मतलब नहीं है। सिर्फ और सिर्फ यह लोग दिखाने के लिए कार्यक्रम करते हैं।