मोकामा शूटआउट केस में पूर्व विधायक अनंत सिंह की जमानत पर कोर्ट आज फैसला सुना सकती है। बुधवार को ACJM 1 अमित वैभव की कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह फिलहाल मोकामा फायरिंग मामले में बेऊर के जेल में बंद हैं। उनकी जमानत के मामले में कल बुधवार को पटना सिविल कोर्ट में सुनवाई हुई थी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया था।
राहुल गांधी को दलित उत्थान से कोई मतलब नहीं… कुशवाहा ने लालू और केजरीवाल पर भी साधा निशाना
पटना सिविल कोर्ट के विशेष अदालत में हुई इस मामले की सुनवाई को लेकर कल कोर्ट ने जो, अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। वह फैसला आज यानी 6 फरवरी को सुनाया जाएगा। सांसद और विधायकों के आपराधिक मामले की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत के अपर मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी अमित वैभव की कोर्ट ने कल सुनवाई की थी और सरकारी वकील ने जमानत का विरोध किया था।
चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा भेंट करना होगा… ये क्या बोल गये अखिलेश यादव
अनंत सिंह पर शस्त्रों का अवैध प्रयोग करने और हत्या के प्रयास के केस हैं। इस मामले में वह जेल में बंद हैं। लेकिन खबर यह आ रही है कि आज जमानत याचिका पर जो कल सुनवाई हुई है, उसका फैसला आज आ जाएगा। ऐसे में अब देखना यह है की इस मामले में अनंत सिंह को सिविल कोर्ट से जमानत मिलती है या नहीं?