बिहार सरकार ने स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति को डिजिटल बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इस योजना के तहत राज्य के छह जिलों के पांच-पांच स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था लागू की जाएगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें : जेल में ही रहेंगे बाहुबली… मोकामा शूट आउट में अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज
पायलट प्रोजेक्ट के तहत पटना, नालंदा, वैशाली, जहानाबाद, सारण और भोजपुर जिलों के चुनिंदा स्कूलों में यह व्यवस्था शुरू की जाएगी। शुरुआत में केवल कक्षा तीन के छात्रों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। यदि यह प्रयोग सफल रहता है, तो इसे पूरे राज्य के स्कूलों में लागू करने पर विचार किया जाएगा।
योजना के अनुसार, जिन स्कूलों में यह प्रणाली लागू होगी, उन्हें टैबलेट (कंप्यूटर) उपलब्ध कराया जाएगा। छात्रों की उपस्थिति को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इसके साथ ही कक्षा की तस्वीर भी पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है।






















