बिहार कांग्रेस ने बुधवार (5 फरवरी) को पटना में दलित समाज से आने वाले स्व. जगलाल चौधरी की जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य था दलित समाज को साधना। लेकिन कार्यक्रम में कुछ ऐसा हो गया, जिससे पार्टी की काफी किरकिरी हो गई। पार्टी ने आज (6 फरवरी) इस भूल को सुधार लिया है।
दरअसल, बुधवार को बिहार कांग्रेस ने दलित नेता स्व. जगलाल चौधरी की जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में जगलाल चौधरी के बेटे भूदेव चौधरी को मंच पर जगह तक नहीं दी गई। इससे भूदेव चौधरी काफी दुखी हुए। उन्होंने मीडिया को बताया कि कि हमने मंच तक पहुंचने की कोशिश की थी। वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों से कहा कि हम बुजुर्ग हैं, बीमार हैं, जगलाल के लड़के हैं।
‘AAP के 7 विधायकों को बीजेपी ने किया फोन.. 15 करोड़ रुपये देने की पेशकश’
हमको मंच के पास एक चेयर का इंतजाम कर दिया जाए। लेकिन उन्होने कहा कोई रास्ता नहीं है, यही एक रास्ता है, जिससे आप मंच पर जा सकते हैं। फिर हमको मंच तक नहीं जाने दिया गया। दुख तो बहुत है, क्योंकि हमारे पिता की जयंती मनाई जा रही थी। जब बात मीडिया पर तो आई तो कांग्रेस पार्टी ने अपनी भूल सुधारते हुए आज यानी 6 फरवरी को भूदेव चौधरी को सम्मानित किया।