पटना के प्रतिष्ठित पटना साइंस कॉलेज को नया प्रधानाचार्य (प्रोफेसर-इन-चार्ज) मिल गया है। गुरुवार को प्रोफेसर अतुल आदित्य पांडेय ने प्राचार्य का पद संभाल लिया। पटना यूनिवर्सिटी ने गुरुवार दोपहर उनकी नियुक्ति की आधिकारिक अधिसूचना जारी की थी।
प्रो. अतुल आदित्य पांडेय के लिए पटना साइंस कॉलेज का प्रधानाचार्य बनना एक गौरवशाली क्षण है, क्योंकि वो खुद इसी कॉलेज के छात्र रह चुके हैं। यह उनकी व्यक्तिगत और पेशेवर यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। वे इससे पहले पटना यूनिवर्सिटी के भूगर्भशास्त्र विभाग में वरिष्ठ शिक्षक के रूप में कार्यरत थे और इसी विभाग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके अलावा, वे वर्तमान में मालवीय मिशन ट्रेनिंग सेंटर के निदेशक के पद पर भी कार्यरत हैं।
अपने कॉलेज के दिनों में प्रो. पांडेय पढ़ाई के साथ-साथ खेल, वाद-विवाद, कला और थियेटर जैसी सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी बेहद सक्रिय रहे। शिक्षक बनने के बाद भी उन्होंने इन गतिविधियों को प्रोत्साहित किया और छात्रों को रचनात्मक क्षेत्र में आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी।
पदभार ग्रहण करने के बाद पटना साइंस कॉलेज के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने प्रोफेसर पांडेय को बधाई दी। सभी ने मिलकर कॉलेज के गौरव को फिर से स्थापित करने के लिए हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया।