बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो रेल परियोजना अपने अगले चरण में प्रवेश कर चुकी है। मार्च से प्राथमिक कॉरिडोर (मलाही पकड़ी से ISBT) पर पटरी बिछाने का काम शुरू होने जा रहा है। दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के लिए पटरी लगाने वाली एजेंसी ही पटना मेट्रो के लिए भी पटरी की आपूर्ति कर रही है। यह पटरी जीरोमाइल के पास स्थित गोडाउन में पहुंच चुकी है।
यह भी पढ़ें : Pariksha Pe Charcha : अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने छात्रों से बातचीत की
राज्य सरकार ने अगस्त 2025 तक पटना मेट्रो का संचालन शुरू करने का लक्ष्य तय किया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए तीन बोगियों की एक रैक का ऑर्डर दिया गया है, जो पुणे से भेजी जाएगी। इस रैक के पटना पहुंचने में तीन से चार महीने का समय लग सकता है। तब तक पटरी बिछाने के साथ-साथ इलेक्ट्रिकल, सिग्नल और टेलीकॉम से जुड़ा काम भी पूरा कर लिया जाएगा।
चार प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी मेट्रो
पटना मेट्रो के इस प्राथमिक 6.5 किमी लंबे कॉरिडोर में कुल पांच एलिवेटेड स्टेशन बनाए जा रहे हैं—
- मलाही पकड़ी
- खेमनीचक (शुरुआती चरण में नहीं रुकेगी मेट्रो)
- भूतनाथ
- जीरोमाइल
- न्यू आईएसबीटी
हालांकि, प्रारंभिक चरण में खेमनीचक को छोड़कर बाकी चार स्टेशनों पर ही मेट्रो का ठहराव होगा। इन स्टेशनों पर स्वचालित किराया संग्रह प्रणाली (AFC), प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (PSD) और गेट प्रणाली स्थापित करने के लिए एजेंसी का चयन पूरा हो चुका है। अगले महीने से इस पर काम शुरू हो जाएगा। इसके अलावा, प्री-फैब्रिकेटेड स्टेशन स्ट्रक्चर को इंस्टॉल करने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है, जिससे निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जा सके।
डिपो का निर्माण कार्य जून तक पूरा होगा
मेट्रो के संचालन के लिए एक आधुनिक डिपो का भी निर्माण किया जा रहा है, जहां मेट्रो रेक के वॉशिंग और मेंटेनेंस पिट के साथ-साथ कंट्रोल रूम, मेट्रो स्टेबलिंग लाइन, विद्युत सब-स्टेशन, ऑटो कोच वॉश प्लांट, वर्कशॉप शेड, इंस्पेक्शन शेड, इंटरनल क्लीनिंग शेड, रिसीविंग सब-स्टेशन, इलेक्ट्रिक एवं ट्रैक यूनिट आदि की व्यवस्था होगी। डिपो का निर्माण कार्य जून 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।
पटना मेट्रो: बदलेगा राजधानी का ट्रांसपोर्ट सिस्टम
पटना में मेट्रो का निर्माण तेजी से आगे बढ़ रहा है और सरकार इसे तय समय पर पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मेट्रो के शुरू होने से पटना की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को एक नई दिशा मिलेगी।