जेईई मेन (JEE Main Result 2025) का रिजल्ट मंगलवार को जारी हुआ है। इसमें एक बार फिर से पटना के सामर्थ्य क्लासेज के मेधावी छात्र पाणिनि ने बिहार स्टेट टॉपर का खिताब हासिल किया है। पाणिनि हाजीपुर, वैशाली निवासी संजय कुमार शर्मा और निभा कुमारी के बेटे हैं। उन्होंने 99.9942 पर्सेंटाइल के शानदार प्रदर्शन से अपने राज्य का नाम रौशन किया है।
Pariksha Pe Charcha : अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने छात्रों से बातचीत की
विदित हो कि पाणिनि ने ब्राजील के रियो डी जनेरियो में आयोजित खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी 2024 के 17वें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में रजत पदक जीता था। उन्हें खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी के लिए ओसीएससी 2023 के लिए भी चुना गया था और इस वर्ष आईएनपीएचओ, आईएनसीएचओ और आईएनएओ के लिए भी चुना गया था, जहां उन्होंने अपनी पसंद के रूप में खगोल विज्ञान शिविर को चुना। इस साल भी उन्होंने तीनों परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है।