नगर विकास सह विधि मंत्री नितिन नवीन ने राजद सुप्रीमो लालू यादव और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि लालू जी यह बोलते रहे कि बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी और मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बनेगा, उनका सपना पूरा होने वाला नहीं है। लालू जी पहले भी बोलते थे कि अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनेगा, लेकिन बना और भव्य तरीके से बना।
लालू के साले सुभाष यादव के आरोप पर साधू यादव और आरजेडी का पलटवार
लालू जी कहते थे कि 370 नहीं हटेगा जम्मू-कश्मीर से लेकिन वह भी हट गया। तो लालू यादव का काम बोलना है, वह जितना भाजपा के खिलाफ बोलते हैं पार्टी आगे ही बढती जाती है। अपने परिवार से ज्यादा कुछ देखने वाले भी नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जान चुकी है और बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी।
RJD की सीट पर कांग्रेस ने भागीरथ मांझी को दे दिया ऑफर !
लालू यादव के साले सुभाष यादव के खुलासे पर कि लालू यादव के समय में मुख्यमंत्री आवास से किडनैपिंग की डील होती थी, कहा कि अब बताइए हम लोग कहते थे तो लोग गलत बोलते थे। जंगलराज यही था। तेजस्वी यादव को जवाब देना चाहिए कि क्या बोलना है इस पर। लालू जी को भी जवाब देना चाहिए उनके परिवार के लोग ही पूरे मामले का खुलासा कर रहे हैं। इसका मतलब है जो आरोप लगा रहे थे वह सही है।
मुजफ्फरपुर : थाने की हाजत में हुई मौत मामले में SHO सहित तीन पर हत्या का केस दर्ज
वहीं कांग्रेस नेता तारिक अनवर के बयान कि कांग्रेस संगठन में बदलाव होना चाहिए, पर उन्होंने कहा कि बिना मतलब के संगठन के बदलाव से कोई फायदा होने वाला नहीं है और कांग्रेस ऐसे ही करती है। हर 6 महीना 8 महीना पर बदलाव करती है। उसे फायदा होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिस तरह से चल रही है हम लोग पूरे भारत में सरकार चलाएंगे, सरकार बनाएंगे।