बिहार की राजनीति में जुबानी जंग और तीखी बयानबाजी कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बीच जुबानी तीरों की बौछार देखने को मिली है। गुरुवार को लालू यादव ने दावा किया कि “हम लोग के रहते, बिहार में BJP सरकार बना लेगी क्या?” उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के चुनाव नतीजों का बिहार पर कोई असर नहीं पड़ेगा और जनता बीजेपी को जान चुकी है। अब केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतनराम मांझी ने इस पर करारा जवाब दिया है।
यह भी पढ़ें : प्रगति यात्रा के चौथे चरण में सीएम नीतीश पहुंचे अरवल… 110 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात
मांझी का तीखा वार: ‘खादी मॉल में लोशन मिलेगा, जलन कम कीजिए!’
मांझी ने न सिर्फ लालू की बातों को खारिज किया बल्कि उन पर तंज कसते हुए कहा कि “आप कोई भविष्यवक्ता नहीं हैं। बिहार और केंद्र में NDA की सरकार है और आगे भी रहेगी। अगर जलन हो रही हो तो हमारे खादी मॉल में अच्छा लोशन मिलता है, उसे इस्तेमाल कर लीजिए।”
मांझी का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और इसे बीजेपी समर्थकों की ओर से जोरदार समर्थन मिल रहा है।
मांझी ने RJD को गिनाईं NDA की जीतें
मांझी ने लालू यादव को याद दिलाया कि बिहार में NDA की सरकार पहले भी उनके सामने बन चुकी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 2005 में आपके सामने ही NDA की सरकार बनी थी। 2010 में आपकी पार्टी का सूपड़ा साफ करते हुए फिर NDA सत्ता में आई। 2014 में आपके देखते-देखते केंद्र में भी NDA की सरकार बन गई। आगे भी बिहार और केंद्र में हमारी सरकार रहेगी।