प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया अमेरिका दौरे ने न केवल वैश्विक राजनीति में हलचल मचाई, बल्कि भारतीय राजनीति के भीतर भी दरारें उजागर कर दीं। जहां राहुल गांधी और जयराम रमेश जैसे कांग्रेस नेता इस दौरे की आलोचना करने में जुटे रहे, वहीं कांग्रेस के ही वरिष्ठ सांसद शशि थरूर ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ कर दी।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में राहुल-प्रियंका की आस्था की डुबकी
थरूर बोले – ट्रंप ने भी पीएम मोदी को महान सौदेबाज माना!
शशि थरूर ने पीएम मोदी की राजनयिक क्षमता और सौदेबाजी की कला की प्रशंसा करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद को दुनिया का सबसे बड़ा “नेगोशिएटर” (सौदेबाज) मानते हैं। लेकिन जब उन्होंने साझा बयान में कहा कि पीएम मोदी उनसे भी बड़े सौदेबाज हैं, तो यह भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है।
थरूर ने अमेरिका द्वारा भारत को एफ-35 फाइटर जेट बेचने की सहमति को एक ऐतिहासिक कूटनीतिक सफलता बताया। उन्होंने कहा कि “हमारे पास पहले से ही राफेल जैसे शक्तिशाली फाइटर जेट हैं, और अब एफ-35 मिलने से भारत की वायुसेना की ताकत और बढ़ेगी। यह रक्षा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि है।”
राहुल गांधी का तंज – मोदी अमेरिका में भी बचा रहे अडानी को!
वहीं दूसरी तरफ, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी अमेरिका में भी गौतम अडानी के बचाव में लगे रहे। दरअसल, अमेरिका में पीएम मोदी से गौतम अडानी को लेकर एक सवाल पूछा गया था। इस पर मोदी ने जवाब दिया कि यह मंच द्विपक्षीय रिश्तों पर केंद्रित है और किसी व्यक्ति विशेष पर सवाल नहीं पूछे जाने चाहिए। राहुल गांधी ने इसी बयान को मुद्दा बनाते हुए कहा कि पीएम मोदी विदेश में भी अडानी के बचाव में लगे रहते हैं।
कांग्रेस में मतभेद, थरूर का रुख पार्टी लाइन से अलग
शशि थरूर का यह बयान कांग्रेस पार्टी की आधिकारिक लाइन से एकदम अलग है। जयराम रमेश और अन्य कांग्रेस नेताओं ने जहां पीएम मोदी के दौरे को महज एक प्रचार रणनीति बताया, वहीं थरूर ने इसे भारत के लिए महत्वपूर्ण कूटनीतिक जीत करार दिया।
यह पहली बार नहीं है जब थरूर ने पीएम मोदी की तारीफ की हो। इससे पहले भी वह कई मौकों पर मोदी सरकार की विदेश नीति को सराह चुके हैं।