बिहार में एक बड़े आतंकी साजिश को अंजाम देने की कोशिश नाकाम कर दी गई। जमुई जिले के चकाई प्रखंड कार्यालय को बम से उड़ाने की साजिश रची गई थी, लेकिन समय रहते पुलिस और बम निरोधक दस्ते की सतर्कता से यह हमला टल गया। इस वारदात के पीछे नक्सलियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि चकाई पहले से ही नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है। आपको बता दें कि चकाई से विधायक सुमित कुमार सिंह हैं, जो नीतीश सरकार में मंत्री हैं।
यह भी पढ़ें : पटना में खान सर का प्रदर्शन… BPSC अभ्यर्थियों के साथ सड़क पर उतरे
संदिग्ध वस्तु ने खोली साजिश की पोल
रविवार को जब प्रखंड कार्यालय बंद था, तब वहां मौजूद कुछ कर्मचारियों और स्थानीय लोगों की नजर कार्यालय के पीछे एक संदिग्ध वस्तु पर पड़ी। पहले तो इसे मामूली समझा गया, लेकिन जब करीब से देखा गया तो मामला गंभीर निकला। तुरंत पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जब उन्होंने इलाके की जांच की, तो सच में एक शक्तिशाली बम वहां रखा हुआ था।
Bihar में बालू माफियाओं का खेल: महिला अधिकारी का पति बना ‘वसूली किंग’!
बम निरोधक दस्ते ने बचाई सैकड़ों जिंदगियां
सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा और पूरे इलाके को घेर लिया गया। बम को निष्क्रिय करने की प्रक्रिया शुरू हुई और सावधानी से उसे डिफ्यूज कर दिया गया। अगर बम समय पर नहीं पकड़ा जाता, तो यह विस्फोट प्रखंड कार्यालय के साथ आसपास के इलाकों में भारी तबाही मचा सकता था।