बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। इस बार विवाद के केंद्र में बीजेपी विधायक अशोक कुमार सिंह हैं, जिन पर मुजफ्फरपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) अजय कुमार सिंह को धमकाने और गाली-गलौज करने का आरोप लगा है। डीईओ ने इस मामले को गंभीर मानते हुए डीएम, निदेशक और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
बिहार कांग्रेस को संजीवनी देने पहुंचे कृष्णा अलावरू, कार्यकर्ताओं में नया जोश
क्या है पूरा मामला?
डीईओ अजय कुमार सिंह के अनुसार, बुधवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे पारू विधायक अशोक कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ सरकारी आवास पर पहुंचे। उनका कहना था कि 8-10 लोगों ने बिना किसी आधिकारिक कार्यादेश के स्कूलों में मरम्मत और निर्माण कार्य किया है, जिसके लिए अब भुगतान किया जाए।
लेकिन जब डीईओ ने इसे अवैध बताते हुए भुगतान करने से मना कर दिया, तो मामला बिगड़ गया। डीईओ के मुताबिक कि “विधायक बिफर गए, पांच मिनट तक गाली-गलौज की और धमकी दी कि देखते हैं, तुम कैसे नहीं काम करते हो!” साथ ही उन्होंने मुझे उठवा लेने तक की धमकी दे दी।
DEO ने उच्च अधिकारियों को भेजा पत्र
डीईओ अजय कुमार सिंह ने इस घटना की शिकायत मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी (DM), शिक्षा निदेशक और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को की है। उन्होंने पत्र में जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
BJP विधायक ने दी सफाई – “कोई दुर्व्यवहार नहीं किया”
वहीं, बीजेपी विधायक अशोक कुमार सिंह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि “कुछ लड़कों ने स्कूल में मरम्मत का काम किया था, लेकिन उनका भुगतान रुका हुआ था। वे महीनों से चक्कर काट रहे थे। मैं सिर्फ इस मुद्दे को लेकर डीईओ से बात करने गया था। कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया।”