बिहार में सारण जिले के पानापुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख उमाशंकर गिरी का निधन हो गया है। उनके दुखद निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके असमय निधन पर सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
श्री सिंह ने कहा कि उमाशंकर गिरी जी समाजसेवा और विकास कार्यों में सदैव सक्रिय रहे और उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि स्वर्गीय उमाशंकर गिरी जी की आत्मा को शांति मिले और उनके परिजनों को इस दुखद घड़ी में संबल प्रदान हो।
इस दुखद समाचार से क्षेत्र में शोक का माहौल है और कई सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने भी गहरी संवेदना प्रकट की है।