पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव मखाना बोर्ड को सीमांचल से दरभंगा लिए जाने की योजना पर पूरी तरह से भड़क गए हैं। पप्पू यादव ने घोषणा कर दिया है कि कल कटिहार-पूर्णिया को पूरी तरह बंद करेंगे। जरूर पड़ा तो पूरा सीमांचल को बंद करेंगे। उससे भी नहीं हुआ तो सीमांचल से एक भी ट्रेन दिल्ली नहीं जाने देंगे, जिसको जो करना है कर ले।
धीरेंद्र शास्त्री पर भड़के सांसद पप्पू यादव.. बोले- किस आगेश्वर-बागेश्वर की बात करते हो
उन्होंने जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को सीधे चेतावनी दे दिया। कहा कि संजय झा जी आप याद रखिए मैं भी पप्पू यादव हूं। आपको जितनी ताकत लगाना है आप लगा लीजिए। उन्होंने कहा कि संजय झा जी आप राजनीति करते हैं। आप सहरसा का एम्स लेकर दरभंगा चले गए। दरभंगा को एम्स मिलना चाहिए लेकिन आपने सहरसा का एम्स लेकर अच्छा नहीं किया।
बिहार बीजेपी में रार.. RK सिंह और रघुवेंद्र प्रताप सिंह आमने-सामने
पप्पू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से क्या होगा. प्रधानमंत्री जी बताइए कि विशेष राज्य के दर्जे का क्या हुआ। फैक्ट्री का क्या हुआ? जमालपुर रेलवे फैक्ट्री का क्या हुआ? विशेष पैकेज क्या हुआ? रक्सौल एयरपोर्ट का क्या हुआ? मुजफ्फरपुर का क्या हुआ? दूध फैक्ट्री का क्या हुआ? जूट मिल का क्या हुआ? बंद पड़े सिगरेट फैक्ट्री मुंगेर का क्या हुआ? सब कुछ छीन लिया है। प्रधानमंत्री आ रहे हैं या नाटक करने के लिए। आप सियासत करने आ रहे हैं।