बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग ने घोषणा करते हुए बताया कि वोट 4 अप्रैल को डाले जाएंगे। जिसका नोटिफिकेशन 9 मार्च को जारी कर दिया जाएगा। वहीं 16 मार्च तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे। पंचायती व्यवस्था से बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए नामांकित उम्मीदवार 23 मार्च तक अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकेंगे। चार अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और वोटो की गिनती सात अप्रैल को होगी।
चुनाव आयोग ने बिहार राज्य में कोविड -19 महामारी की स्थिति का पुनर्मूल्यांकन किया और सभी प्रासंगिक तथ्यों को ध्यान में रखते हुए, अब बिहार विधान परिषद के लिए उपर्युक्त 24 स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों के अनुसार द्विवार्षिक चुनाव कराने का निर्णय लिया है।