प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की किसान सम्मान जनसभा के लिए भागलपुर पहुंचे भाजपा नेताओं का सर्किट हाउस में बैठक करते एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। दरअसल, राजद और अन्य ट्विटर हैंडल की ओर से दावा किया जा रहा है कि इस वीडियों में राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बारे में चर्चा हो रही है।
57 सेकेंड के वीडियो में लालू ने पीएम मोदी को बता दिया झूठा ! खोल दी सभी दावों की पोल
इस वीडियो में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बातचीत करते दिख रहे हैं। बिहार चुनाव की रणनीति पर बात हो रही है। लालू यादव और तेजस्वी यादव पर बयान देने से क्या फायदा और क्या नुकसान हो सकता है। आपसी बातचीत के दौरान उसी मुद्दे पर सभी नेता आपस में चर्चा करते दिख रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने पर अब RJD ने भी पलटवार शुरू कर दिया है।
25 और 26 फरवरी को पटना में बदला रहेगा ट्रैफिक प्लान.. राष्ट्रपति का है आगमन
हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि इनसाइडर लाइव नहीं कर रहा है। वहीं राजद का दावा है कि इस वीडियो में सम्राट चौधरी कह रहे हैं- ‘तेजस्वी यादव के खिलाफ ज्यादा बोलने से नुकसान होगा। इसलिए हमलोगों (BJP) को तेजस्वी पर ज्यादा हमला नहीं करना है। ‘ राजद का कहना है कि गिरिराज सिंह भी हाथ जोड़कर कह रहे तेजस्वी यादव पर नहीं बोलेंगे कुछ।
लालू परिवार के खिलाफ लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई आज.. सजा पर आ सकता है फैसला
राजद प्रवक्ता प्रियंका भारती ने सोशल मीडिया एक्स पर बातचीत का विवरण लिखा है- “हम लोगों को तेजस्वी यादव पर ज़्यादा हमला नहीं करना है, इसलिए कि तेजस्वी के ख़िलाफ़ बोलने से नुक़सान होगा”- सम्राट चौधरी. इतना बोलते ही गिरिराज सिंह ने फ़ौरन हाथ जोड़ कर माफ़ी माँगी! अभी से हलक सूख रहा है? फ्री में हम एडवाइस दे रहे हैं. अभी से ही चुनाव के बाद झोला उठा कर चलने की तैयारी शुरू कर दीजिए। कुर्सी के लिए बिहार को बर्बाद करने वाले भाजपा जदयू को जनता जड़ से उखाड़ कर फेक देगी, बस कुछ ही महीनों की बात है!

दरअसल, वायरल वीडियो से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तेजस्वी यादव से ज्यादा लालू यादव को टारगेट करने की रणनीति पर बात हो रही है। हालांकि वीडियो को लेकर कोई पुष्टि नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो से राजनीति गलियारे का तापमान जरूर चढ़ा हुआ है।