प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर में दिए गए कल के भाषण पर लालू यादव द्वारा झूठ की मशीन कहे जाने पर चिराग पासवान ने कहा कि क्या झूठ बोले हैं बताए तो, आजकल विपक्ष का आदत बन गया है आरोप लगाना और भाग जाना। जनता सब बातें देखती है और इस आधार पर फैसला करती है। चिराग पासवान ने कहा कि एक झूठ बोलने वाले मुख्यमंत्री दिल्ली में भी थे, जिन्होंने बड़े-बड़े वादे किए थे, क्या किया जनता ने उनके साथ 10 साल बाद दिल्ली की सत्ता से बाहर कर दिया।
लालू परिवार के खिलाफ लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई आज.. सजा पर आ सकता है फैसला
इसी तरह से अगर कोई देश में झूठ बोलता है तो लोकतंत्र में इतनी ताकत है तो लोकतंत्र में इतनी ताकत है कि उस व्यक्ति को अगले चुनाव में जनता अपना फैसला सुनाती है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा कर दिया है। चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार के जो हालात हैं इस बार विपक्ष अगर अपना खाता भी खोल ले तो बहुत बड़ी बात है।
Viral Video : गिरिराज सिंह हाथ जोड़कर कह रहें हैं- अब तेजस्वी पर कुछ नहीं बोलेंगे !
चिराग ने कहा कि पूरा विपक्ष एक साथ आ गया प्रधानमंत्री को हराने, उसके बावजूद भी तीसरी बार जनता ने नरेंद्र मोदी को चुना। लालू यादव जिस मशीन की बात कर रहे हैं अगर यह मशीन 90 के दशक में होती तो दूध का दूध पानी का पानी उसी वक्त हो जाता। चिराग पासवान राजद सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके बाद कभी इनका डाल अकेले बहुमत में नहीं आया, हमेशा मुख्यमंत्री के बैसाखी का सहारा सत्ता में आना पड़ा।
25 और 26 फरवरी को पटना में बदला रहेगा ट्रैफिक प्लान.. राष्ट्रपति का है आगमन
पीएम मोदी की तरफ से नीतीश कुमार को लाडला मुख्यमंत्री कहने पर चिराग पासवान कहा कि विपक्ष के पास जब कोई मुद्दा बचता नहीं है तो वह व्यक्तिगत आरोप प्रत्यारोप की राजनीति करते हैं, ये गलत है। प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं और उनके लिए भ्रम फैलाना स्वास्थ्य के बारे में झूठी बातें करना विपक्ष के बौखलाहट को बताता है। वहीं, राष्ट्रपति के आने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि बिहार वासियों की तरफ से मैं महामहिम का स्वागत करता हूं।