रांची: महाकुंभ में स्नान कर के वापस लौट रही महुआ मांझी हादसे का शिकार हो गयी है। बताया जा रहा कि प्रयागराज से कुंभ स्नान कर लौट रही राज्यसभा सांसद महुआ मांझी की गाड़ी की छ्रक से टक्कर हो गयी। इस घटना में महुआ मांझी, बेटा-बहू और चालक घायल हो गये हैं। ये हादसा बुधवार की सुबह लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित होटवाग एनएच 75 के खुशबू ढाबा के पास हुई है। जहां एक खड़ी ट्रक में सांसद की कार ने टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें : Breaking दिलीप जायसवाल ने दिया नीतीश कैबिनेट से दिया इस्तीफा
सभी घायलों को रिम्स में भर्ती कराया गया है। घायलों में राज्यसभा सांसद महुआ मांझी, पुत्र सोमबीत मांझी, बहू कृति श्रीवास्तव मांझी और चालक भूपेंद्र बासकी शामिल हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही लातेहार पुलिस मौके पर पहुंचीय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को सदर अस्पताल लातेहार लाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सभी को रांची रिम्स रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सांसद का परिवार महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे। कार उनका बेटा चला रहा था। इसी दौरान होटवाग के समीप नींद आने के कारण कार एक ट्रक में जाकर टकरा गई। जिससे कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।