बिहार विधानसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है राजनीतिक दल जाति गोलबंदी करने में लगे हुए हैं। इसी दौरान राजधानी पटना के बापू सभागार में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आज तेली अधिकार सम्मेलन किया गया। इस कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के साथ छत्तीसगढ़ सरकार के उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। साथ ही बिहार सरकार के नए मंत्री मोतीलाल गुप्त, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
बिहार का बजट पेश होने से पहले तेजस्वी यादव ने कर दी बड़ी मांग.. मोदी-नीतीश पर जमकर साधा निशाना
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। इस दौरान तेली साहू समाज के सैकड़ो कार्यकर्ता समर्थक मौजूद रहे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तेली समाज का सम्मान करती है। आपका बेटा छत्तीसगढ़ में उपमुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान है। भारतीय जनता पार्टी ने रघुवर दास को भी सम्मान दिया। बिहार सरकार में कई तेली समाज के लोग विधायक मंत्री हैं। इसलिए इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में इस समाज के लोग पार्टी को मजबूत करें ताकि एक बार पुनः बिहार में एनडीए की सरकार बन सके।