बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। नीतीश सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट 3 मार्च को पेश किया गया है। 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट पेश किया गया है और सरकार का दावा है कि आधी आबादी, युवा, किसान, उद्यमी हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। वहीं आरजेडी विधायकों का कहना है कि बिहार का बजट झुनझुना और लॉलीपॉप से ज्यादा कुछ नहीं है।
बिहार विधानसभा में हंगामा: विपक्ष का बजट पर हमला, सरकार ने किया पलटवार
बजट का विरोध करने के लिए राजद विधायक अलग ही अंदाज में पहुंचे। मंगलवार को आरजेडी विधायक झुनझुना और लॉलीपॉप लेकर विधानसभा पहुंचे। आरजेडी विधायक मुकेश रोशन का कहना है तेजस्वी यादव ने महिलाओं के लिए ढाई हजार रुपए आर्थिक मदद देने की मांग की थी, वृद्धजनों के पेंशन बढ़ाने की मांग की थी, गैस सिलेंडर के लिए राशि देने की मांग की थी, लेकिन बजट में महिलाओं की उपेक्षा की गई है। बजट में कुछ भी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार का खजाना खाली है, इसलिए वह खाली डब्बा लेकर आये हैं।

वहीं आरजेडी विधायक भाई विरेंद्र ने कहा कि डबल इंजन की सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है। वादा करती है पर निभाती नहीं है। खजाने में पैसा नहीं और जनता से वादा कर रहे हैं। कहां से पैसा लाएंगे?