बिहार विधानमंडल (Bihar Legislature Assembly) में आज चौथे दिन में पक्ष और विपक्ष आमने सामने खड़े है। जहां एक तरफ राजद ने जमकर हंगामा किया। वहीं दूसरी तरफ भाजपा विधायक इस बजट को सबसे अच्छा बजट बता रहे है। आज गुरूवार विधानसभा मे राजद ने युवाओं को रोजगार देने के मुद्दे पे नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश दिखाया और नारेबाजी भी की। जिसमें उन्होंने युवाओं को झासा देना बंद करों, 19 लाख बेरोजगारों को रोजगार देना होगा, जैसे नारे लगाए।
राजद विधायक का हमला
राजद विधायक भाई विरेन्द्र ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा की चुनाव के वक्त रोजगार देने की बात कही गयी थी। आज तक रोजगार तो नहीं मिला और इसके साथ बजट में रोजगार देने का कोई प्रावधान नहीं मिला। सरकार केवल जुमलेबाजी कर रही और युवाओं को झासा दे रही है। यह सरकार केवल युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। साथ ही उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार युवाओं को झासा देना बंद करें। उन्होंने 19 लाख नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन वह अपने वादे पूरा ना कर सकें बल्कि उन्होंने अपने बजट में भी इसका कोई प्रावधान नहीं दिया है।
बजट की राशि खर्च करने के लिए योजनाएं नहीं
विरेन्द्र से जब बजट की राशि में बढ़ोतरी को लेकर पत्रकारों ने सवाल किए तब उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि उनकी द्वारा पेश की गयी बजट की राशि कई गुना बढ़ चुकी है लेकिन केवल राशि बढ़ जाने से बिहार के लोगों को कोई लाभ नहीं होगा। साथ ही वीरेंद्र ने बताया कि बजट की राशि बढ़ाकर सरकार केवल अपनी उपलब्धि गिनवा रही है। उस राशि को कहा खर्च करना है इसके लिए सरकार के पास कोई भी योजना नहीं है।
बीजेपी विधायक का जवाब
बता दें कि बीजेपी विधायक संजय श्राबगी ने इस बार के बजट को सबसे अच्छा बजट बतया है। उन्होंने कहा जब पूरा देश और विश्व आर्थिक मंदी झेल रहा था उसके वावजूद बिहार बजट कि राशि बढ़ाई गयी है। यह बहुत अच्छी बात है। जहां तक बजट के खर्च होने के बात है, एक एक पैसा सही जगह खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में घोटा और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले अधिकारियों पर सख्ती कि जाएगी और इसके साथ ही उन्होंने कहा कोई लूट नहीं होगी और ना ही कोई लूट कर बच सकता है। आए दिन छानबीन चल रही है और घूसखोर पदाधिकारी पकड़े जा रहे है इसलिए निश्चिन्त रहे हमारे सरकार में कोई लूट नहीं होगी। सरकार की नजर सभी लोगों पर है। साथ ही उन्होंने बाताया कि बजट की राशि लगातार बिहार में बढ़ रही है और पूंजीगत निवेश भी बढ़े है इसलिए बिहार सरकार बजट बनाने के साथ साथ सही जगह पर इसे खर्च करेगी। विपक्ष और विरोधीदल को इसकी ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है।