जदयू MLC खालिद अनवर ने महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आज़मी के औरंगज़ेब पर दिए गये बयान का समर्थन किया है। बुधवार को खालिद अनवर ने कहा कि औरंगजेब के बारे में लोगों की अलग-अलग राय है। इतिहासकारों का कहना है कि औरंगजेब एक अच्छा शासक था और वह उतना क्रूर नहीं था, जितना उसे बताया जाता है। उन्होंने ने कहा कि एक लॉबी है जो उनकी छवि को क्रूर बनाने की कोशिश कर रही है। यह एक एकेडमिक चर्चा है और इस पर संसद के पटल या राजनीतिक रैली में चर्चा नहीं की जा सकती। इसलिए, एकेडमिक चर्चा को एकेडमिक ही रहने देना चाहिए।
तेजस्वी यादव पर भड़क गए विजय कुमार सिन्हा.. बोले- सदन में चुप थे हम, आज खोलेंगे पोल
वहीं बीजेपी नेताओं द्वारा अबू आजमी को पाकिस्तान भेजने की बात कही जा रही है जिसको लेकर जेडीयू MLC खालिद अनवर ने कहा इस तरह का बयान सही नहीं है उन्होंने कहा कि बीजेपी में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो अतिवादी हैं।
वहीं खालिद अनवर के बयान पर भाजपा कोटे के मंत्री नीरज बबलू ने जमकर हमला किया। और कहा कि बिहार में जो नेता उनके पक्ष में बोल रहे हैं वह देश के खिलाफ बोलते हैं। ऐसे लोगों को इतिहास पढने की जरुरत है, तभी वो जानेंगे कि औरंगज़ेब कैसा शासक था. उन्होंने कहा कि जो अबू आजमी को सजा दी गई है, वह बिल्कुल सही है।

क्या कहा था अबू आज़मी ने
सपा विधायक अबू आजमी मुंबई की मानखुर्द शिवाजीनगर विधानसभा सीट से चौथी बार चुने गए हैं। आजमी ने कहा था कि औरंगजेब निर्दयी शासक नहीं था। अबू आजमीन महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के सबसे बड़े नेता है। उनके बयान पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की थी। इतना हीं नहीं इस मुद्दे पर बीजेपी ने भी कड़ा विरोध करते हुए प्रदर्शन किया था। अबू आसिम आज़मी को औरंगजेब वाले बयान की वजह से पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित भी कर दिया गया है। सत्ता पक्ष के नेता उनपर ‘देशद्रोही’ होने तक के आरोप लगा रहे हैं।