बिहार विधान परिषद की कार्रवाई शुरू होते ही विधान परिषद में नेता विरोधी दल राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने सदन की कार्रवाई शुरू होते ही नए मंत्रियों को शुभकामना दी, साथ ही बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को भी बधाई दी है। राबड़ी देवी ने कहा कि दिलीप जायसवाल हमे दीदी बोलते हैं हम उनको भैया बोलते हैं।

इस दौरान सभापति अवधेश नारायण सिंह ने राबड़ी देवी से सवाल किया कि दिलीप जायसवाल को आप भईया बोलती हैं तो दिलीप जायसवाल लालू प्रसाद यादव के क्या लगेंगे? अवधेश नारायण सिंह का ये सवाल सुनते ही सदन के अंदर मौजूद सदस्यों ने जमकर ठहाके लगाये।
तेजस्वी यादव पर भड़क गए विजय कुमार सिन्हा.. बोले- सदन में चुप थे हम, आज खोलेंगे पोल
हालांकि राबड़ी देवी सभापति का सवाल नहीं समझ पायीं, उन्होंने कहा कि लालू जी क्या लायेंगे, दिलीप जायसवाल जी न मिठाई लायेंगे, उनको न पद मिला है, ऊ न खिलाएंगे। इसके बाद सभापति ने भी सभी नए सदस्यों को बधाई और शुभकामना देते हुए स्वागत किया।