बिहार विधानसभा के माननीय अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने आज विधानसभा उप भवन (एनेक्सी) में हरिलाल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित कैंटीन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज बिहार विधानसभा परिसर में माननीय सदस्यों और सभा सचिवालय के कर्मियों के लिए अत्याधुनिक, स्वच्छ एवं सुविधा संपन्न कैंटीन का शुभारंभ करते हुए मुझे ख़ुशी हो रही है।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहा है कि माननीय सदस्यों एवम् विधान सभा सचिवालय में कार्यरत प्रत्येक व्यक्ति को उत्कृष्ट सुविधाएँ मिले, ताकि लोकतंत्र के इस मंदिर में कार्य निष्पादन की गुणवत्ता और प्रभावशीलता बनी रहे। इस कैंटीन का उद्घाटन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
‘औरंगज़ेब’ को लेकर BJP और JDU में ठनी.. सपा विधायक अबू आज़मी के बयान का नीतीश के MLC ने किया समर्थन
उन्होंने कहा कि कैंटीन संचालक हरिलाल द्वारा इस कैंटीन में बाजार दर से कम मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। इस अवसर पर कई माननीय सदस्य एवम् बिहार विधान सभा की प्रभारी सचिव श्रीमती ख्याति सिंह सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।